September 30, 2025

UPITS-2025 आज समाप्त: ग्रेटर नोएडा में चार लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा ‘उद्यमी उत्तर प्रदेश’ का जलवा

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (UPITS-2025) ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में 25 सितंबर से चल रहा यह महाकुंभ आज, सोमवार 29 सितंबर को शाम 9 बजे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाएगा। यदि आपने अभी तक इस ऐतिहासिक आयोजन को नहीं देखा है, तो आज आपके पास आखिरी और सुनहरा मौका है।

दर्शकों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मेले ने रचा इतिहास

UPITS-2025 ने उत्तर प्रदेश के ट्रेड शो के इतिहास में नए अध्याय जोड़े हैं। अब तक इस मेले को चार लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं। शनिवार और रविवार को तो एक-एक दिन में ही डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने मेले का दीदार किया। उत्तर प्रदेश के किसी भी ट्रेड शो में यह पहला मौका है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं।

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं डॉ. निधि जैन

मेले की सबसे चमकदार कहानियों में लखनऊ की डॉ. निधि जैन जैसी महिला उद्यमी शामिल हैं। उनके चिकनकारी के डिजाइनों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों का दिल जीत लिया। डॉ. जैन ने बताया, “UPITS-2025 सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि यह संदेश है कि उत्तर प्रदेश अब महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और अनुकूल निवेश गंतव्य बन चुका है।”

युवा उद्यमियों ने दिखाया दम, वैश्विक डीलों पर बनी सहमति

इस मेले ने प्रदेश के युवा उद्यमियों को वैश्विक मंच दिया। मात्र 25 साल के यश गुप्ता, जो अपने पिता की कंपनी इंडियाना इंजीनियरिंग को आगे बढ़ा रहे हैं, ने बताया कि तीन दिनों में ही उन्हें 25 से ज्यादा बिजनेस लीड्स मिलीं।

वहीं, बुलंदशहर के 30 वर्षीय विशाल शर्मा ने एक बड़ी सफलता साझा करते हुए बताया, “पोलैंड के एक खरीदार के साथ हमने 45 लाख रुपये का एमओयू साइन किया है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की एक शानदार पहल का नतीजा है।”

सरकारी समर्थन ने दिखाया रास्ता

सभी उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। उनका मानना है कि सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और सहयोग ने ही उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंचने का आत्मविश्वास दिया है।

आज है आखिरी मौका! न चूकें यह ऐतिहासिक अवसर

UPITS-2025 उत्तर प्रदेश के आर्थिक परिवर्तन की एक जीवंत तस्वीर पेश कर रहा है। यह मेला आज शाम 9 बजे बंद हो जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने और प्रदेश की उद्यमिता की बढ़ती ताकत को करीब से देखने का यह आखिरी अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.