ग्रेटर नोएडा: एओए चुनावी रंजिश में कुर्सी-फेंक हमला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ट्रिडेंट एंबेसी हाउसिंग सोसाइटी में एओए (एसोसिएशन ऑफ ऑनर्स) चुनाव को लेकर सियासी रंजिश इतनी भड़की कि बुधवार रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक गुट ने दूसरे पर मार्केट में पड़ी कुर्सियाँ उठा-उठाकर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पूरा घटनाक्रम किसी ने वीडियो में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चुनावी दुश्मनी बनी हिंसा की वजह
मामला थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस ने सोसाइटी के निवासी विपिन वत्स की लिखित तहरीर पर एक तरफा मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, सोसाइटी के ही एक अन्य निवासी धर्मेंद्र भाटी एओए चुनाव को लेकर विपिन से नाराज चल रहे थे। विपिन और उनके साथी चुनाव में धर्मेंद्र के विरोध में थे।
इतना गहरा था रंजिश?
बुधवार की रात करीब 8 बजे जब विपिन वत्स अपने कुछ साथियों के साथ सोसाइटी की मार्केट में खड़े बातचीत कर रहे थे, तभी धर्मेंद्र भाटी अपने बेटे तुषार भाटी, रिश्तेदार चिराग भाटी और एक अन्य साथी अनिल शर्मा के साथ वहाँ पहुँच गए। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और फिर हाथापाई में बदल गई।
कुर्सियाँ बनीं हथियार
आरोप है कि धर्मेंद्र भाटी और उनके साथियों ने विपिन वत्स और उनके ग्रुप पर लात-घूंसों का हमला किया। इसके बाद हद तो तब हो गई जब हमलावरों ने मार्केट में लगी आयरन की कुर्सियाँ उठाकर विपिन और उनके साथियों पर वार शुरू कर दिया। इस हमले में विपिन और उनके साथी बुरी तरह जख्मी हो गए। मानसिक प्रताड़ना के तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुसीबत
घटना के दौरान किसी रहगीर ने पूरा वीडियो बना लिया, जिसमें हिंसा का पूरा दृश्य साफ-साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिससे पुलिस के लिए दबाव बढ़ गया है।
दोनों पक्षों के सात लोग गिरफ्तार
थाना बिसरख की पुलिस ने विपिन वत्स की शिकायत पर धर्मेंद्र भाटी, तुषार भाटी, चिराग भाटी और अनिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों गुटों के कुल सात लोगों (एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के चार) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।