भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नोएडा पहुंचे, जीएसटी कटौती को ऐतिहासिक कदम बताया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने सेक्टर-116 स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
“जीएसटी में कटौती से मिली बड़ी राहत”
भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जो पूर्व की सरकारों द्वारा नहीं किए गए थे।”
जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों को घटाकर हर वर्ग को काफी राहत प्रदान की है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है।”
भाजपा नेता हुए शामिल
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा और नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।