ATS नोबिलिटी निवासियों ने प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा, बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर किसान संगठन ने उठाई आवाज

भारतीय किसान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव के नेतृत्व में एटीएस होमक्राफ्ट नोबिलिटी सोसाइटी के एओए अध्यक्ष लव खन्ना और रेजिडेंट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन विशेष कार्याधिकारी मुकेश कुमार सिंह को संबोधित किया गया।
यह ज्ञापन ATS नोबिलिटी और आसपास की AIIMS गोल्फ टाउनशिप जैसी सोसाइटियों में रह रहे हजारों परिवारों की ओर से बुनियादी सुविधाओं के गंभीर अभाव के विरोध में सौंपा गया।
निवासियों ने बताया कि सोसाइटियों के आस-पास सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे गंदगी फैली हुई है। सबसे बड़ी समस्या गंगाजल योजना से जल आपूर्ति को लेकर है, जिसे लेकर निवासी लंबे समय से बिल्डर और प्राधिकरण से अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। खराब पानी की सप्लाई और जलभराव की समस्या निवासियों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनी हुई है। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा, “प्राधिकरण और बिल्डर से अपेक्षा है कि जिस भरोसे के साथ निवासियों ने यहाँ अपने सपनों का घर चुना है, उस पर खरे उतरते हुए समय पर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। आज यह ज्ञापन सांकेतिक रूप से सौंपा गया है और प्राधिकरण ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निकट भविष्य में इन मुद्दों पर अपेक्षित सुधार नहीं हुए, तो भारतीय किसान संगठन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अन्य सोसाइटियां मिलकर एक सामूहिक रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज करेंगे।
इस मौके पर ठाकुर अजब सिंह, शान प्रजापति, डॉ. दिव्या खन्ना, ऋचा जी, रवि रायजादा, प्रशांत दिवेदी, ऋषिपाल स्वामी, सुरेंद्र वशिष्ठ और चैन सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।